थाईलैंड की 10 अच्छी बातें जो आपको चौंका देंगी l

1. बैंकॉक में एक एक्वेरियम घूमने के दौरान मेरा नीले रंग का बैग गलती से एक स्थान पर छूट गया आधे घंटे के बाद जब मुझे याद आया कि मेरा बैग कहीं छूट गया है और मैं उसे ढूंढने गया तो पाया कि 1 घंटे बाद भी वह बैग जस का तस वहीं पड़ा हुआ था जिसमें हमारे परिवार के तीन सदस्यों के पासपोर्ट एवं 62500 Bhat अर्थात डेढ़ लाख रुपए के बराबर पड़े हुए थेl

2. फी फी आईलैंड की यात्रा के दौरान मेरे बेटे ने क्रूज में अपना ओप्पो का मोबाइल छोड़ दिया था l 1 घंटे के बाद मैंने पाया कि मोबाइल तो है ही नहीं फिर मैंने क्रूज़ के सेवा प्रदाता कंपनी को फोन किया और बताया कि मेरा मोबाइल क्रूज में ही छूट गया हैl उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि सर यदि आपका फोन छोटा होगा तो कल शाम तक आपके होटल के रिसेप्शन में पहुंचा दिया जाएगाl ठीक वैसा ही हुआ और अगले शाम तक मेरा मोबाइल अच्छे तरीके से सील बंद पैकेट में मेरे होटल के रिसेप्शन पर था और वह मुझे सौंप दिया गयाl

3. थाईलैंड की सड़कें और यहां तक कि पूरा थाईलैंड सभी के लिए 24 घंटे सुरक्षित हैl मैं सभी परिवार के सदस्यों के साथ क्राबी से Ao Nang गया थाl 11:00 बजे रात्रि में लौटने के साधन के रूप में जब मैंने गाड़ी बुक की तो की ड्राइवर एक महिला थीl भारत में यह खबर न्यूज़ की सुर्खियां बनती लेकिन वहां तो यह बिल्कुल सामान्य सी बात हैl

4. गाड़ी चलाते समय वहां के ड्राइवर ध्वनि horn का प्रयोग बिल्कुल ही नहीं करते हैंl मैंने कई सड़क की यात्राएं की और घंटे घंटे तक किसी भी ड्राइवर ने हॉर्न का प्रयोग नहीं किया यह देखकर मुझे काफी आश्चर्य हुआl पता नहीं कौन से सिविक सेंस के माध्यम से वहां के लोग कार्य करते हैंl वहां पर सड़क पर कहीं भी गाड़ियां खड़ी नहीं कर सकतेl चार पहिया एवं दोपहिया वाहन के लिए रैक्टेंगुलर शेप में जगह बना हुआ है उसी लाइन में आप अपनी गाड़ी खड़ी कर सकते हैंl

5.4G का वास्तविक प्रयोग मैंने थाईलैंड में ही देखाl वहां पर बनाए गए सारे वीडियो को मैंने वही अपलोड करना उचित समझा क्योंकि यहां पर 500 एमबी का वीडियो अपलोड करने के लिए मोबाइल को पूरी रात छत पर खुले में छोड़ना पड़ता हैl चाहे आप दिन में कुछ भी ना इस्तेमाल करें शाम शाम तक मैसेज आ जाता है कि आपने अपने कोटे का 1.5 जीबी धमाल कर लिया है जाने कैसेl

6. वहां के लोग अपने कमिटमेंट के प्रति पूरी तरीके से प्रोफेशनल होते हैंl 4 जनवरी को लौटने के दिन मुझे होटल से 4:45 सुबह निकलना थाl भारतीय परंपरा के अनुसार हमने बुकिंग एजेंसी को बार-बार हिदायत दी कि 4:45 में मुझे गाड़ी अपने होटल की लॉबी के पास चाहिएl मैंने 4:30 में जब ड्राइवर को फोन मिलाया तो उसने कहा कि सर मैं रिसेप्शन के पास लॉबी में आपका इंतजार कर रहा हूंl मैंने आपको डिस्टर्ब इसलिए नहीं किया क्योंकि आपने 4:45 का समय दिया थाl

7. अपने 12 दिन के यात्रा के दौरान मैंने वहां के किसी भी लोगों को आपस में लड़ते हुए एवं एक दूसरे की चुगली करते हुए नहीं देखाl वे या तो अपने कार्यों में व्यस्त रहते हैं या फिर लाइफ को एंजॉय करते हैंl

8. थाईलैंड देशी एवं विदेशी सैलानियों का एक बहुत बड़ा गढ़ है वहां के लोग क्रिसमस एवं नव वर्ष को काफी धूमधाम से मनाते हैंl आतिशबाजी एवं पटाखे खूब छोड़ते हैंl बावजूद इसके मैंने वहां की आबोहवा में प्रदूषण को महसूस नहीं कियाl

9. वहां के लोग नव आगंतुकों को झुककर दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते कहते हैंl चाहे हम उनसे लाख सवाल कर ले लेकिन मुस्कुराकर ही वे सवाल का उत्तर देते हैंl एयरपोर्ट पर सिम लेते समय कम से कम हमने उनसे 20 प्रश्न का डालेंl सभी का जवाब उन्होंने मुस्कुरा कर दियाl जब हम एयरपोर्ट पर उतरे तो इमीग्रेशन की लाइन में बहुत लंबी भीड़ थीl मैं मेरी पत्नी और 6 साल का बेटा लाइन में लगा हुआ थाl मेरे बेटे को देखकर एक बड़े ऑफिसर आय एवं भीड़ से निकाल कर उन्होंने तुरंत वीआईपी काउंटर पर ले जा कर के हम लोग का इमीग्रेशन करवायाl बैंकॉक के स्वर्ण भूमि एयरपोर्ट पर उतरने के बाद मैंने सोचा कि टैक्सी वाले प्रतिस्पर्धा में टैक्सी टैक्सी चलाएंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआl अत्यंत ही सामान्य तरीके से मुझे टोकन लेना था एवं अपनी नंबर के गाड़ी पर बैठना था वहीं से सरकारी मूल्य पर एवं सस्ते दर पर मुझे होटल पहुंचाया गयाl

10. अंत में एवं सबसे महत्वपूर्ण थाईलैंड में 95% बौद्ध धर्म के मानने वाले लोग हैंl लेकिन वहां पर क्रिसमस ईद नव वर्ष गणेश एवं काली की पूजा सभी धर्म के लोगों के द्वारा किया जाता हैl आपसी मेलजोल भाईचारे एवं धार्मिक सहिष्णुता का ऐसा माहौल मैंने कहीं नहीं देखाl

वास्तव में थाईलैंड एवं थाईलैंड के लोगों की जीवनशैली ने मुझे अत्यंत प्रभावित कियाl

द्वारा के के सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *