02 अक्टूबर 2020। गाँधीजी डेढ़ सौ वर्ष के हो गए। आजादी के बाद यदि सबसे ज्यादा रिसर्च किसी महापुरुष के ऊपर हुआ है तो वह हैं महात्मा गांधी। लेकिन लोग सबसे कम किसी के बारे में जानते हैं तो वे हैं महात्मा गांधी।
मैं चंद पंक्तियों के माध्यम से गांधी दर्शन को पढ़ने की कोशिश करूंगा। पहली पंक्ति उस राज्य से शुरू करता हूं जहां से मैं हूं l
कि चंपारण के किसानों को गांधी जी ने जीत दिलाई
अहमदाबाद के मजदूरों को शोषण से मुक्ति दिलवाई
मेरी करबद्ध विनती है कि फिर से जन्म लो बापू
बहुत घृणा है धरती पे उसे कम कर दे तू बापू
बहुत घृणा है धरती पे उसे कम कर दे तू बापू।
अहिंसा और सत्याग्रह को अपना हथियार बनाया
अपने कर्म और वाचन से जन गण को अधिकार दिलाया
चरखे की ताकत से किया अभियान स्वदेशी का
दांडी के समंदर से किया सम्मान स्वदेशी का
दांडी के समंदर से किया सम्मान स्वदेशी का।
शराब बंदी को अपना के नशाखोरी से मुक्त किया
दिया सम्मान नारी को श्रद्धा शक्ति से युक्त किया
चिंतन और अनशन से किया शुद्धि की आवृत्ति
आज हम सब मनाएंगे गांधी जी की जयंती
आज हम सब मनाएंगे गांधी जी की जयंती।
द्वारा- डॉ कृष्ण कुमार सिंह
लखनऊ