देखी है सारी गलिया,
तुझ सा ना कोई छलिया
लोकतन्त्र की कर दी तूने हत्या……
देखा है तेरा जज्बा,
कर के हर जगा कब्जा
दिखाया तूने अपना चेहरा……
मेड इन चाइना
तुने दिया कोरोना
लाखो को मार के
अब तो खुश हो ना……….
ओ हो ओ हो मेड इन चाइना
तुने दिया कोरोना
लाखो को मार के
अब तो खुश हो ना……….
एण्ट, बैट और क्रैब को खाकर
उसके वायरस को लाकर
पूरी दुनिया को लॉक डाउन कर डाला…….
शेयर मार्केट को गिरा के
उसमे निवेश करा के
पूरी इकोनौमी को ब्रेक कर डाला……….
मेड इन चाइना
तुने दिया कोरोना
लाखो को मार के
अब तो खुश हो ना……….
ओ हो ओ हो मेड इन चाइना
तुने दिया कोरोना
लाखो को मार के
अब तो खुश हो ना……….
सार्स, कोविड और हंता को
तुने दिया जनता को
अच्छा है क्या, क्या है बुरा, मुझको पता
देखी है सारी गलिया,
तुझ सा ना कोई छलिया
लोकतन्त्र की कर दी तूने हत्या……
मेड इन चाइना
तुने दिया कोरोना
लाखो को मार के
अब तो खुश हो ना……….
ओ हो ओ हो मेड इन चाइना
तुने दिया कोरोना
लाखो को मार के
अब तो खुश हो ना……….
कवि कृष्ण कुमार सिंह