सुप्रभात आप सभी को।
कई दिनों के बाद पुनः एक लेख लिखने का अवसर प्राप्त हुआ है। पूरा पढ़िएगा अवश्य।
10 अप्रैल 2021 से 15 अप्रैल 2021 तक की लेह यात्रा मेरे जीवन की एक युगांतरकारी घटना थी। मित्रो लेह वास्तव में एक जीवंत स्वर्ग है।
मित्रो मै किसी राजनीतिक दल का ना समर्थक हूं ना विरोधी लेकिन इतना अवश्य कहूंगा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवम गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व में धारा 370 को हटाना एवम लद्दाख क्षेत्र को केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा देना अखंड एवम एकीकृत भारत के निर्माण में मील का पत्थर है। साथ ही वहां हाल के वर्षो में जिस तेजी से आधारभूत संरचना जा विकास हुआ है वह भी किसी सपने के पूरा ही जाने के बराबर लगता है। लेह से मनाली सड़क निर्माण की बात हो या लेह से पेंगोंग तक की दुर्गम वादियों में सुगम पर्वतीय सड़क यात्रा यह निश्चित रूप से भारत सरकार की सफलता की अनूठी मिसाल है जो पड़ोसी देशों के आंखो में खटकती है। अभी हाल में ही चिनाब नदी पर विश्व का सबसे ऊंचा आर्क पूल निर्माण का कार्य भारतीय इंजीनियरों ने जिस दक्षता एवं मुस्तैदी से किया है वह भी काबिल ए तारीफ है।
सबसे महत्वपूर्ण कार्य किया है सीमा सड़क बल बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने जिसने वहां क्या शानदार सड़के बनाई है जिस पर भारतीय सेना के हेवी विहकिल आसानी से आ जा सकते हैं। भारतीय सेना के जवान की लगभग 2000 से अधिक बड़ी गाडियां वहां पर लगातार गस्त करते रहती है एवम जरूरी साजो सामान एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाती है। भारतीय नागरिक होने के नाते हमारा यह फर्ज बनता है कि भारतीय सेना के अदम्य साहस एवम जज्बे को हम सलाम करे एवम उनके मनोबल की हौसला अफजाई। रास्ते में भारतीय सेना की जितनी गाडियां दिखी उनके सदस्यों को मैंने सैल्यूट किया एवम सबसे बड़ी बात कि उतने ही गर्मजोशी से उन्होंने उसका जवाब भी दिया।
हमारे तथाकथित सेलिब्रिटीज या डायरेक्टर जब अपने सगे संबंधियों की शादी स्विट्जरलैंड या किसी फिल्म की शूटिंग जब विदेश में करते है तो मैं सोचता हूं कि भारत में ऐसा क्या नही है जो वो वही काम यहां नही करते। इसलिए मेरी नजरो में सेलिब्रिटीज है वो मजदूर जो लो ऑक्सीजन में भी अपने परिवार एवम गांव से दूर रहकर आधारभूत संरचना के निर्माण में जुटे हुए है। मेरी नजरो में सेलिब्रिटीज है भारतीय सेना के जवान जो लगातार सीमा की चौकसी करते हैं एवम सबसे प्यारे लद्दाखी लोग जो अत्यंत अनुशासित सीधे सादे एवम ईमानदार हैं। एक बात और बताना चाहूंगा मैने अपनी यात्रा के दौरान वहां के प्रत्येक लोगो को मास्क लगाए हुए देखा शायद यही कारण है कि वहां कोरोना के मामले नगण्य है। एक बात और कहना चाहूंगा कि यहां के नागरिक अपना कर्तव्य पालन नहीं करते एवम सारा उलाहना एवं आलोचना सरकार के ऊपर। कोविड19 के दौर में यदि हमने कोविड प्रोटोकॉल का सही से पालन किया होता तो आज यह दिन नही देखने पड़ते।
लेह की बर्फिली प्राकृतिक वादियां तो स्वर्ग है ही साथ में लद्दाख स्थित नुब्रा घाटी की हरियाली भी नयनाभिराम कर देने वाली है। इतना ही नहीं सिंधु एवम जासकर नदियों के संगम को ऊंचाई से देखना अपने आप में किसी सपने जैसा दिखता है। सबसे रोमांचित करने वाला स्थान तो पेंगोंग झील है जिसे मैंने भारत का दिल या भारत माता की बिंदी की संज्ञा दी है। यहां 3 इडियट फिल्म की शूटिंग हुई थी साथ ही लेह में ही स्थित स्कूल जहां फिल्म के कुछ अंश की शूटिंग हुई थी उसे अब रैंचो स्कूल के नाम से जाना जाता है। भारतीय सेना के अदम्य साहस एवम बलिदान की कहानी कहता है वहां का हॉल ऑफ फेम जहां उन वीरों की स्मृतियों को सुरक्षित रखा गया है जो कारगिल एवं अन्य युद्धों में शहीद हुए हैं। विश्व के दो सर्वोच्च पास या दर्रा क्रमशः खारदुंगला एवम चांगला वही स्थित है। खारदुंगला में विश्व का सबसे ऊंचा मोटर बाइक राइड स्थान है तथा सिंधु एवम जासकर नदियों के संगम में विश्व का सबसे ऊंचा रिवर राफ्टिंग प्वाइंट। अंत में लॉर्ड बुद्धा की कई सारी मॉन्स्टरीज या मठ जो आपको अत्यंत शांति एवं सहजता का अहसास दिलाते हैं। इससे भी बड़ी बात की वहां के लोग बहुत सीधे सच्चे एवं ईमानदार है एवम सबसे बड़ी बात की हिंदी वहां सबको आती है। मेरा सौभाग्य कहिए या दुर्भाग्य मै वहां ऐसे समय में गया कि वहां के 90 प्रतिशत से ज्यादा होटल कोरोना संक्रमण के कारण एवं पर्यटकों के काम आवाजाही के कारण बंद पड़े हुए थे। सौभाग्य इसलिए कहूंगा कि पांच दिन की यात्रा में मैंने वहां आराम से एक एक स्थल को बिना भीड़ के कई स्थान पर तो बिल्कुल अकेले घूमा जहां अमूमन बहुत भीड़ हुआ करती थी। दुर्भाग्य इसलिए कहूंगा कि कोरोना के कारण वहां के पर्यटन पर बड़ा नकारात्मक प्रभाव पड़ा है जिसके कारण वहां के लोगो को भी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा होगा।
अतः आप सभी से निवेदन है कि जब भी मौका मिले लेह घूमने अवश्य जाएं क्योंकि यह हजारों स्विट्जरलैंड से सस्ता एवम सुंदर हैं।
जहां भी रहे सुरक्षित रहे, आबाद रहें, जिंदाबाद रहें एवम मुस्कुराते रहे।
आपका मित्र डॉक्टर कृष्णा कुमार सिंह